दिनांक 14.09.2023 काे महाविद्यालय में ऊषा मशीन कम्पनी द्वारा गृहविज्ञान विभाग में उपरोक्त मशीन की तकनीक श्री बी. के. उपाध्याय द्वारा सिखाई गई जिसमें मशीन द्वारा साधारण सिलाई, डिजाइनर टांके , पीकों बटन लगाना आदि रूचिकर तरीके से प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं अर्पणा शर्मा ,डॉं मौसमी सिंह , श्रीमती ज्योति गौड उपस्थित रही और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।