आई.बी.पी.एस. की लिखित परिक्षा मे 07 छात्राओ को सफलता ।
एफएम द्धारा प्रतिभा की खोज कार्यक्रम मे 05 छात्राओ को एन्टर्नशिप हेतु आंमत्रण।
तीन दिवसीय उघमिता जागरुकता शिविर लगाया गया।
2012 के राष्टीय स्तर पर कराटे मे कु. मिथलेश शिवहरे तथा कु. सुनीता राष्टीय स्तर पर महाविघालय का नाम रोशन किया
कु. काजोल देवी ने जार्जिया जाकर अन्तर्राटीय स्तर देश का प्रतिनिधित्व कर महाविघालय का नाम रोशन किया
एन सी सी कैम्प मे इस महाविघालय की छात्राएं कु. मधुलिका एंव कविता सागर बेस्ट कैडिट चुनी गई। कैम्प की ओवर आल चैम्पीयन शील्ड इसी महाविघालय द्धारा जीती गई।
कु. प्रियंका कुशवाह को सहारा स्कोलरशिप के तहत 12000 रु. प्रदान किये गये।
कु. सुनीता पाठक 17वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का नेतत्व किया तथा बरकततुल्ला विश्वविघालय भोपाल द्धारा आयोजित स्तरीय पुरुस्कार मे बराबरी कर तथा पुजा कुशवाह ने भागीदारी की।