बी.ए. प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 की मनोविज्ञान विषय की सभी छात्राओं की समस्त प्रायोगिक परीक्षाऐं (मेजर, माइनर, इलेक्टिव, इंटर्नशिप एवं वोकेशनल एवं पर्ससनलिटी डेवलपमेंट) दिनांक 12, 13, 14 सितम्बर, 2022 को करायी जायेंगी। जिसकी विस्त्रत समय सारणी पीडीएफ फार्म में संलग्न कर अपलोड की गई है, जिसका अवलोकन करें।