पूर्व में दिनांक 05.08.2025 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर छात्राओं के स्वल्पाहार हेतु एक वर्ष के लिये निविदा आमन्त्रण जारी किया गया था, जिसकी अन्तिम तिथि 18.08.2025 निर्धारित की गई थी, उक्त अवधि में एक निविदा प्राप्त होने के कारण, निविदा प्राप्त करने की तिथि 18.08.2025 से बढ़ाकर 23.08.2025 की जाती है। निविदा पंजीकृत डाक के साथ-साथ महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में जमा की जा सकेगी। अन्य सभी शर्तें पूर्ववत मान्य होंगी।