महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने स्ववित्तीय पाठ्यक्रम (कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, माइक्रोबायोलोजी, बायोटेक्नोलोजी) का चयन मेजर अथवा माईनर विषय के रूप में लिया है। वे छात्राऐं केवल एक ही स्ववित्तीय पाठ्यक्रम का चयन मेजर अथवा माईनर विषय के रूप में कर सकती हैं। सभी स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित स्ववित्तीय शुल्क जमा करना होगा।
यदि कोई छात्रा शुल्क जमा करने में असमर्थ है तो विषय परिवर्तन के समय समान्य पाठ्यक्रम ले सकती हैं।