ऑनर्स स्नातक चतुर्थ वर्ष में प्रवेश पात्रता
दिनांक 18.07.2024
स्नातक बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम. / बीएचएससी तृतीय वर्ष में उत्तीर्ण छात्राऐं स्नातक/बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम. / बीएचएससी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष (नई शिक्षा नीति 2020 पाठ्यक्रम में अंतर्गत) में निम्नानुसार प्रवेश की पात्रता होगी।
1. ऑनर्स चतुर्थ वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रा का स्नातक तृतीय वर्ष बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम. / बीएचएससी में 120 क्रेडिट के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
2. ऑनर्स विथ रिसर्च (Honrs With Research) चतुर्थ वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रा का स्नातक तृतीय वर्ष बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम. / बीएचएससी में 120 क्रेडिट तथा 7.5 CGPA के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
3. स्नातक बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम./ बीएचएससी ऑनर्स चतुर्थ वर्ष उत्तीर्ण करने पर छात्रा के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एक वर्ष का रहेगा।
प्राचार्य के आदेशानुसार