Posted Date:- 25-09-2021विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुरार, ग्वालियर (म.प्र.) में म0प्र0 भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल का अध्ययन केन्द्र प्रारम्भ है। Back
म0प्र0 भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल का अध्ययन केन्द्र विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुरार, ग्वालियर (म.प्र.) अध्ययन केन्द्र कोड क्र. 343 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है। इच्छुक छात्र म0प्र0 भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के पार्टल पर जाकर सीधे निम्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश आवेदन की तीन प्रतियाँ समन्वयक अधिकारी के पास समस्त प्रमाण पत्रों को संलग्न कर जमा करें।